मुंबई: लोकल ट्रेन में एक बार फिर स्टंट करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक मुंबई लोकल ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े हो कर चलती ट्रेन में स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो हर्बर लाइन की ट्रेन का है. स्टंट करने के इस वीडियो के सामने आने के बाद वडाला जीआरपी द्वारा कार्रवाई की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वडाला जीआरपी की कार्रवाई के बाद लोकल ट्रेन में स्टंट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यहां आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब मुंबई की लोकल ट्रेन में स्टंट करने का मामला सामने आया है. इससे पहले भी कई बार लोकल ट्रेन में स्टंट के कई खतनाक वीडियो सामने आ चुके हैं. 



यहां आपको यह भी बता दें कि मई में भी वडाला जीआरपीएफ द्वारा हर्बर लाइन पर स्टंट करने वाले दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया था.