लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बकरीद (ईद उल अजहा) को लेकर गाइडलाइन जारी की है. सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने बकरीद के दौरान किसी भी धार्मिक स्थल पर सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न करने के निर्देश दिए हैं. यूपी के DGP द्वारा जारी किए गए पत्र में सांप्रदायिक भावनाओं का ध्यान रखने का कहा गया है. पत्र में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ईदी की कुर्बानी के दौरान गौहत्या न की जाए.पत्र में कहा गया है कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की अफवाहों से इलाके में तनाव उत्पन्न हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही खुले स्थानों में कुर्बानी और गैर मुस्लिम इलाकों से मांस ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. योगी सरकार की गाइडलाइन में पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिया गया है. DGP की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 'पुलिस लाउडस्पीकर का प्रयोग लोगों को सामाजिक दूरी (Social Distancing) का पालन कराने के लिए करे. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने के भी आदेश दिए गए हैं. 


ये भी देखें-



गाइडलाइन में सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. पुलिस अधिकारियों से छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेने के लिए कहा गया है. बता दें कि इस बार बकरीद का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा. कोविड-19 के बीच मनाए जाने त्यौहार के दौरान राज्य के संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी.