ऑपरेशन क्लीन: UP पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक सिद्धू को मार गिराया
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दीपक सिद्धू जिले के टॉप-10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल था.
मेरठ: उत्तर प्रदेश में पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' जारी है और इसी के तहत यूपी पुलिस (UP Police) ने मेरठ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीपक सिद्धू को मार गिराया है. एनकांउटर में एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है जिनका इलाज करवाया जा रहा है.
बता दें कि दीपक सिद्धू के खिलाफ डेढ़ दर्जन से ज्यादा हत्या और लूट के मुकदमे दर्ज थे. सिद्धू सरधना के अंकुर भारद्वाज हत्याकांड में फरार चल रहा था. मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दीपक सिद्धू जिले के टॉप-10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल था.
बताया जा रहा है कि सरूरपुर क्षेत्र से बदमाश राहगीरों से लूटपाट करके भाग रहे थे. रोहटा क्षेत्र में पुलिस ने इनकी घेराबंदी कर ली तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमें 50 हजार का इनामी बदमाश दीपक सिद्धू मारा गया जबकि उसका एक साथी भाग निकला. फिर पुलिस ने पीछा करके उसको भी धर दबोचा.
ये भी पढ़ें- विकास दुबे के खिलाफ केस दर्ज कराने वाला आया सामने, बयां की दहशत की कहानी
इस मुठभेड़ में पुलिस के एक दरोगा को भी गोली लगी है उन्हे तुरंत जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.