मुंबई: वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि कांग्रेस को वंचित ने जो सीट शेयरिंग फॉर्मुला दिया था उस पर कांग्रेस का कोई भी जवाब नही आया है. इसलिए अब कांग्रेस से आगे कोई बात नही होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने कांग्रेस के सामने 40 सीटों का प्रस्ताव रखा था. बाकी 248 जगह वंचित खुद लढ़ने वाली थी. वंचित बहुजन आघाडी ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था.



इस बारे में अब तक कांग्रेस से कोई भी प्रति क्रिया ना आने पर वंचित ने बिना कांग्रेस के आनेवाले विधानसभा चुनाव लढ़ने का फैसला लिया है. प्रकाश आंबेडकर ने साफ कर दिया है कि इस बारे में अब कांग्रेस से कोई भी चर्चा नही होगी. 


वंचित बहुजन आघाडी अब गणेशोत्सव के बाद अपने उम्मीदवारो की पहली सुची जारी करेगी.