नई दिल्‍ली : बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के निधन से लोगों को गहरा आघात पहुंचा है. राजनेताओं से लेकर आम आदमी तक शोक व्‍याप्‍त है. बीजेपी नेता शाजिया इल्‍मी अरुण जेटली को याद करते हुए रो पड़ीं. उन्‍होंने कहा कि जेटली जी ही मुझे बीजेपी में लेकर आए और उन्‍होंने मेरा बहुत साथ दिया. इसके बाद उन्‍हें याद करते हुए वह रो पड़ीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बता दें कि बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली का निधन शनिवार दोपहर 12:07 बजे दिल्‍ली स्थित एम्‍स में हुआ. उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ होने पर 9 अगस्‍त को एम्‍स में भर्ती कराया गया था.