मुंबई: मायानरी मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स (MSF) और रेलवे पुलिस के जवान की तत्परता का वीडियो सामने आया है. प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज में रेलवे पुलिस और एमएसएफ की मुस्तैदी के चलते एक युवक की जान बचाए की घटना का पता चला है. वीडियो में सुरक्षाकर्मी युवक की जान कंधे पर रखकर युवक को भागते दिखाई दे रहे हैं. घटना मुंबई के दादर स्टेशन की है जब 1 फरवरी को 10 बजकर 40 मिनट पर प्लेटफार्म पर खड़ा एक शख्स अचानक चक्कर आने से प्लेटफार्म से सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसी समय वहां मौजूद रेलवे पुलिस के हवलदार भडाले और 2 एमएसएफ के जवानों ने युवक को गिरते हुए देखा तो भडाले ने तत्काल उसे पहले ट्रैक से बाहर निकाला और इससे पहले की स्ट्रेचर और एंबुलेंस की व्यवस्था होती जवान ने पीड़ित को तुरंत अपने कंधे पर लादकर स्टेशन से बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल इस शख्स की तबीयत ठीक है.