MLA की होने जा रही IAS से शादी, प्री-वेडिंग शूट देखकर रह जाएंगे
Dec 10, 2023, 14:34 PM IST
हरियाणा की सियासत में अपना रसूख रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल के पोते एवं आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई और उनके भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी दिसम्बर में आने जा रही है. दोनों के पिता कुलदीप बिश्नोई इन दिनों हिसार जिले में घूमे और लोगो को शादी का न्योता देते नजर आये. शादी में हरियाणा ही नहीं, देश के दूसरे राज्यों के VVIP और लोगों को न्यौता दिया जाएगा.हिसार लोकसभा क्षेत्र में ही 3 लाख कार्ड बांटे जाने की चर्चा है. यूं कह सकते हैं शादी के जरिये कुलदीप बिश्नोई शक्ति प्रदर्शन कर रहे है. भव्य और चैतन्य का प्रतिभोज 26 दिसंबर को आदमपुर में होगा. हिसार लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं. इस सीट से कुलदीप बिश्नोई सांसद रह चुके है. पिछले दिनों भाजपा में शामिल होने पर कुलदीप ने इस्तीफा दिया, वो पहले कांग्रेस से MLA थे. राज्यसभा चुनाव के इलेक्शन के दौरान वोटिंग करके कुलदीप द्वारा इस्तीफा देने के बाद उप चुनाव में उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से विधायक बने थे. राजस्थान के काकड़ा गांव निवासी एवं आईएएस परी (IAS Pari Bishnoi) से भव्य विश्नोई की सगाई हुई थी. दूसरी तरफ उनके भाई चैतन्य की सगाई सृष्टि से हुई थी. परिवार के सदस्यों की मानें तो दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान में प्लान की गई है. आदमपुर में 26 को प्रतिभोज होगा, जिसमें पूरे हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग भाग लेंगे.