बुराड़ी केस: मौत से चंद घंटों पहले यहां दिखा था ललित
Jul 03, 2018, 14:40 PM IST
नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में हुई 11 मौतों का राज अभी तक एक राज ही बना हुआ है. क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नही पहुंच सकी है. लगतार इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे है. जी न्यूज के हाथ एक दुकान का सीसीटीवी वीडियो लगा है जिसमें छोटा बेटा ललित दिखाई दे रहा है. यह वीडियो घटना के 12 घंटे पहले का है. वह एयरटेल मनी में पैसे डलवाने पास की दुकान में गया था.