छत्तीसगढ़ चुनाव: नक्सलियों ने दी हत्या की धमकी फिर भी मतदान करने पहुंचा यह शख्स
Nov 12, 2018, 12:20 PM IST
दंतेवाड़ा: नक्सलियों द्वारा चुनाव के बहिष्कार के फरमान के बावजूर भी दंतेवाड़ा के किडरीरास में एक शख्स ने वोट डालने का साहस दिखाया. किडरीरास में वार्ड के पंच ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने वोट डालने जाने पर जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने गांव वालों के लिए अपनी जान देने को भी तैयार हूं.