Ground Report: देश की राजधानी Delhi में भी अब ले सकते हैं झरना, झील, और पहाड़ों का लुफ़्त
Oct 27, 2022, 14:54 PM IST
अब देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में भी ले सकते हैं झरना, झील, और पहाड़ों(WaterFall, Lakes, Mountain) का लुफ़्त. दिल्ली के एलजी ने असोला इको टूरिज्म(Asola Eco Tourism) के तहत नीली झील में कृत्रिम झरने का उद्घाटन किया.