DNA: यूपी में भेड़ियों के एनकाउंटर की मांग
Aug 29, 2024, 00:14 AM IST
उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों खौफ दिख रहा है. दिन हो या रात बहराइच के करीब 35 गावों में कर्फ्यू जैसा माहौल है. चारों तरफ पुलिस का पहरा है. हथियारों से लैस जवान खड़े है. बड़े बड़े अधिकारी खुद बैक टू बैक गावों का दौरा कर रहे है. इसकी वजह कोई दंगा फसाद नहीं है बल्कि आदमखोर भेड़िये है. देखिए रिपोर्ट.