DNA: यूपी में `शिवभक्त` अब्दुल की जान को खतरा क्यों?
Aug 14, 2024, 00:12 AM IST
जब से सावन शुरू हुआ है, जबसे दुकानों पर नेम प्लेट वाली कंट्रोवर्सी हुई है, लोग सोशल मीडिया पर कांवड़ियों पर खिदमत में लगे मुस्लिमों के वीडियो डाल रहे हैं, बता रहे हैं कि देखो..ये है रीयल इंडिया। ..ऐसे गंगा-जमुनी लोगों को इस ख़बर से झटका लगेगा. क्योंकि अब अब्दुल्ला की जान खतरे में है. क्यों? देखिए रिपोर्ट