मिनटों में पहुंचेंगे श्रीनगर, बनिहाल शहर में बना 2.35 किमी लंबा 4 लेन का बाईपास, जाम होगा रफूचक्कर; वीडियो देखें
जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में 224.44 करोड़ रुपये की लागत से बने 4-लेन, 2.35 किलोमीटर लंबे बनिहाल शहर में बना बाईपास. अभी सिर्फ दो लेन का रास्ता आने-जाने वालों के लिए खोला गया है और चारों लेन को 15 दिन के बाद खेला जाएगा. इसके बनने से आप जाम से भी बचेंगे और जल्दी ही श्रीनगर भी पहुंच जाएंगे. इस बाईपास का ड्रोन वीडियो आया सामने. आप भी देखें वीडियो....