Delhi Liquor Scam: 8वें समन पर फिर मुकर गए केजरीवाल, मनोज तिवारी ने लगा दिया `भ्रष्टाचारी` का टैग
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हालिया ईडी समन के जवाब पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सरेआम हमाल करते हुए कहा कि "अरविंद केजरीवाल अपने लिए बहुत बड़ा गड्ढा खोद चुके हैं. मैंने आज तक ऐसा कोई सीएम नहीं देखा जो जांच एजेंसी के सवालों से डरता हो. 8वें समन के बाद भी वह तारीख आगे बढ़ाने की मांग रहे हैं...अरविंद केजरीवाल जी इस बात को मान चुके हैं कि वे भ्रष्टाचारी हैं और उन्होंने शराब कांड में बहुत बड़ा घोटाला किया है....' देखिए वीडियो.