Video: मंच पर अचानक बिगड़ी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत, गश खाकर गिरे
Dec 07, 2018, 14:40 PM IST
शिर्ड़ी: महाराष्ट्र के शिर्डी में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ गई. स्टेज पर ही वह गश खाकर गिर पड़े. उन्हें आस-पास खड़े मंत्रियों और सुरक्षा जवानों ने संभाला और कुर्सी पर बिठाया. गड़करी महाराष्ट्र के शिर्डी इलाके मे राहुरी कृषिवद्या पीठ के कार्यक्रम मे गए हुए थे. अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है.