MP: पोस्टर पॉलटिक्स चालू, तोमर के फोटो की लगी होर्डिंग्स, MP के नक्शे के साथ लिखा गया- BOSS
Dec 07, 2023, 15:51 PM IST
CM फेस चर्चाओं के बीच पोस्टर पॉलटिक्स नरेंद्र सिंह तोमर के फोटो के साथ शहर में लगी होर्डिंग्स मध्यप्रदेश के नक्शे के बीच "बॉस" लिखा गया. साथ ही MP के "BOSS" के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी लिखा गया. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा राजेंद्र शर्मा ने शहर भर में होर्डिंग्स लगाए गए. आज ही नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है, CM की रेस में नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी चर्चाओं है, नरेंद्र सिंह तोमर के होर्डिंग से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. साथ ही आनन फानन में होर्डिंग हटवाए गए.