CM रेवंत रेड्डी का `नायक` स्टाइल, प्रजा भवन में लगेगा जनता दरबार
Dec 08, 2023, 12:06 PM IST
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हैदराबाद के ज्योतिराव फुले प्रजा भवन पहुंचे. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का काफिला किसी नायक के स्टाइल से कम नहीं था. बता दें कि सीएम रेड्डी यहां प्रजा दरबार लगाएंगे. साथ ही वे लोगों से बातचीत करेंगे और उनकी शिकायतें सुनकर उनका समाधान करेंगे.