VIDEO: बैंड बाजे के साथ 2.0 देखने पहुंचे रजनीकांत के फैन, यूं डांस कर मनाया जश्न
Nov 29, 2018, 08:15 AM IST
मुंबई: रजनीकांत की फिल्म 2.0 आग (गुरुवार को) रिलीज हो रही है. ऐसे में दर्शक सुबह 5 बजे से ही मुंबई के सायन स्थित पीवीआर थिएटर में इकट्ठा होना शुरू हो गए. थिएटर के बाहर थलाइवा के फैन्स ने बैंड बाजे के साथ डांस करके जश्न मनाया.