इन सेलिब्रिटीज ने किया मतदान, देखें Video
Apr 29, 2019, 15:45 PM IST
मुंबई: भारत के नौ राज्यों में 71 सीटों के लिए सोमवार को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान हो रहा है. इनमें मुंबई की छह सीटें भी शामिल हैं. इस दौरान करिना कपूर खान से लेकर विद्दा बालन समेत कई सेलिब्रिटीज मतदान करने पहुंचे.