Video: मोबाइल का दीवाना है यह तोता, खाना खाने के लिए भी चाहिए फोन
Jun 17, 2019, 16:00 PM IST
रायसेन: आज कल इंसान तो इंसान तोते भी मोबाइल के दीवाने हो गए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं कोको की, कोको एक तोते का नाम है. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज स्थित एसबीआई कॉलोनी निवासी शरद शर्मा के बेटे ऋषि शर्मा ने इस तोते को पाला है और आज मोबाइल इस तोते की जिंदगी बन गया है. इस तोते को मोबाइल से इतना प्रेम है कि वह इसके बिना एक मिनट भी नहीं रह पाता. इतना ही नहीं तोता बिना मोबाइल देखे खाना भी नहीं खाता.