जहरीले सांप के साथ Tik Tok वीडियो बनाना पड़ा भारी, युवक पहुंचा सलाखों के पीछे
May 27, 2019, 13:05 PM IST
मुंबई: टिक टॉक वीडियो का खुमार इस तरह छाया है कि अब लोग सांप के साथ भी टिक टॉक वीडियो बनाने लगे हैं. ऐसे ही दो लड़कों को मुंबई से सटे डोंबिवली के वन विभाग ने हिरासत में लिया है. जिसमें से एक नाबालिग है. डोंबिवली के कुणाल लांडगे और उसके एक नाबालिग दोस्त ने सांप के साथ टिक टॉक वीडियो बनाया. इस वीडियों में वह दोनों फन निकाले सांप को चूमते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.