विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2018 : बंगाल में तृणमूल का नहीं कोई तोड़, मेहेशतला सीट जीती
यहां तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और वाम मोर्चे ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अभी तक सत्तारूढ़ तृणमूल के लिए कोई चुनौती बनता नहीं दिख रहा है. मेहेशतला सीट पर उसकी उम्मीदवार दुलाल दास ने भाजपा के सुजीत घोष को 62,827 के भारी अंतर से हरा दिया. यहां भाजपा के लिए यही संतोष की बात रही कि वह दूसरे नंबर पर आ गई. सीपीएम उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे.
यहां मुकाबला त्रिकोणीय था. तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और वाम मोर्चे ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे. यह सीट विधायक कस्तूरी दास के निधन के बाद खाली हुई थी. तृणमूल कांग्रेस ने दुलाल दास को टिकट दिया है. दुलाल कस्तूरी दास की पत्नी हैं. वहीं बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजित घोष को उतारा है. वाम मोर्चे के टिकट पर प्रभात चौधरी लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने भी चौधरी को समर्थन दिया है.
सोमवार (28 मई) को देश की 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वोट पड़े. 2019 में आम चुनाव होने हैं. इससे पहले इस उपचुनाव को 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. जिन 4 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया व पालघर और नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट शामिल है. इस बीच कई मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खराब होने की शिकायतें मिलीं. विपक्ष ने इस बार भी ईवीएम को फिर मुद्दा बनाया था.
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, उनमें पलुस कादेगांव(महाराष्ट्र), नूरपुर(उप्र), जोकीहाट(बिहार), गोमिया व सिल्ली(झारखंड), चेंगानूर(केरल), अंपति(मेघालय), शाहकोट(पंजाब), थराली(उत्तराखंड) और मेहेशतला(पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए. इन उपचुनावों के मतों की गिनती 31 मई को होगी.
ये उम्मीदवार थे मैदान में
तृणमूल कांग्रेस : दुलाल दास
बीजेपी : सुजित घोष
वाम मोर्चा : प्रभात चौधरी
मतगणना : 31 मई 2018
वोटर : 214985
पुरुष : 111531
महिला : 103454