नई दिल्ली: कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर प्रियंका गांधी ने भी उसे संरक्षण देने वालों पर निशान साधा है. प्रियंका ने ​ट्वीट किया, 'अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था और कहा ​था कि कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई. अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है.



 




प्रियंका ने विकास दुबे का नाम कुख्यात अपराधियों की सूची में नहीं शामिल होने को लेकर भी सवाल उठाए थे. प्रियंका ने कहा, 'तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं. यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगजाहिर करना चाहिए.'


ये भी देखें: