कन्याओं की इज्जत से खेलने वालों का `राम नाम सत्य` हो जाएगा: लव जेहाद पर CM योगी
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते लव जेहाद के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके खिलाफ कड़े प्रभावी कानून बनाने का ऐलान किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी से बढ़ते लव जेहाद (Love Jihad) के मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इसके खिलाफ कड़े प्रभावी कानून बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'संभल जाएं- कन्याओं की इज्जत से खेलने वालों का राम नाम सत्य हो जाएगा.'
सीएम योगी ने अधिकारियों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि हाल के कुछ दिनों में बदांयू, मेरठ, खीरी, कानपुर में लव जेहाद के मामलों ने तूल पकड़ लिया है. यहां पिछले दिनों लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने की बातें सामने आई हैं. बीते दिनों कानपुर के बर्रा-6 की युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धर्म परिवर्तन कर अपनी मर्जी से निकाह करने की बात कही थी.
हर जिले में नेटवर्किंग की तरह फैला है लव जेहाद
विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र प्रसार प्रमुख भोलेंद्र ने बताया कि लव जेहाद के मामले उत्तर प्रदेश के हर जिले में नेटवर्किंग के रूप में काम कर रहे हैं. इसके बाकायदा एजेंटे हैं. लखीमपुर और कानुपर की घटना उजागर हुई है. गरीब तपके और ग्रामीणों को इसमें टारगेट किया जाता है. पुलिस प्रशासन ने कहा था, पुलिस महिला हिंसा मामले में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. इन्टरफेथ बातों पर विषेश ध्यान दिया जा रहा है. जहां से रिपोर्ट आ रही है, उसे विशेष रूप से देखा जा रहा है. सभी जगह मेरिट के आधार पर काम होता है.
लव जेहाद की परिभाषा क्या है?
लव-जेहाद कोई ऐसा शब्द नहीं जिसको सियासी जामा पहनाया जाए. यह बेहद गंभीर शब्द है और इसको कायदे से समझने की जरूरत है. जिसने इसका गूढ़ अर्थ समझ लिया उसके लिए यह अमृत और जिसने नहीं समझा उसके लिए जहर. लव-जेहाद में दो शब्द हैं. लव का मतलब होता है प्यार और जेहाद का मतलब होता है संघर्ष, जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करना. लव-जेहाद एक वास्तविकता है, लेकिन साथ ही लव और जेहाद दोनों विरोधाभासी भी हैं. लव कभी जेहाद नहीं हो सकता और जेहाद कभी लव नहीं हो सकता है.
VIDEO