Sukesh Chandrasekhar New Letter: चिट्ठियों की सीरीज में सुकेश चंद्रशेखर का एक और लेटर, केजरीवाल-सिसोदिया पर लगाए ये गंभीर आरोप
Sukesh Chandrasekhar: देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर बम फोड़ा है. चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाया है.
Sukesh Chandrasekhar New Letter: दिल्ली की जेल में बंद देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर बम फोड़ा है. अपनी चिट्ठी में उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देश का सबसे बड़ा ठग बताया है. सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल, सतेन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया पर दिल्ली के स्कूलों में टैबलेट्स खरीद घोटाला करने का आरोप लगाया है.
सुकेश चंद्रशेखर ने और क्या आरोप लगाया
चंद्रशेखर का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के ये नेता टेंडर देने के नाम पर 20 से 25 प्रतिशत कमीशन मांगे थे. साथ ही उसने 2016 में होटल लीला में हुई पार्टी के दौरान डील करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि आप नेताओं की मुलाकात चीनी कंपनी DOS इलेक्ट्रॉनिक्स के शाइन लु से हुई थी.
सुकेश ने लिखा, साल 2016 के मिड में जब कैलाश गहलोत के फार्म हाउस पर जहां मैं, सतेन्द्र जैन, कैलाश गहलोत और मनीष सिसोदिया भी थे, उस मीटिंग में शाइन लु के प्रतिनिधि के तौर पर अमव मलोडिया भी मौजूद थे. सुकेश ने इस लेटर में खुले तौर पर केजरीवाल को देश का सबसे बड़ा ठग बताया है. सुकेश ने अपनी चिट्टी में लिखा कि अरविंद केजरीवाल के दो चेहरे हैं. एक एक्टर का जबकि एक अपने आप को जनता का लाडला बताने का.
सुकेश लिखता है कि केजरीवाल अगर बिल्कुल सच्चे हैं तो खुद CBI जांच की सिफारिश करते.
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर जेल से अब तक कई चिट्ठी लिख चुका है. वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगा चुका है. सुकेश ने इससे पहले जो चिट्ठी लिखी थी उसमें उसने कहा था वह पॉलीग्राफ जांच का सामना करने के लिए तैयार है लेकिन मांग की है कि इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ आमने-सामने किया जाना चाहिए और इस प्रक्रिया का सीधा प्रसारण होना चाहिए. अपने वकील के माध्यम से जारी एक बयान में चंद्रशेखर ने कहा कि उसके आरोप सही थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर