Supertech के सीएमडी नई मुसीबत में फंसे, महिला की शिकायत पर 12 के खिलाफ FIR दर्ज
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाने में एक महिला ने सुपरटेक बिल्डर के निदेशक सहित 12 लोगों के खिलाफ गंभीर शिकायत की है. सभी पर कथित धोखाधड़ी कर उसके फ्लैट को किसी और व्यक्ति को बेचने का आरोप लगाया गया है.
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाने में एक महिला ने सुपरटेक बिल्डर के निदेशक सहित 12 लोगों के खिलाफ गंभीर शिकायत की है. सभी पर कथित धोखाधड़ी कर उसके फ्लैट को किसी और व्यक्ति को बेचने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. ग्रेटर नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी.
बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी कमलेश देवी नामक महिला ने बीती रात दर्ज शिकायत में कहा कि उन्होंने सुपरटेक बिल्डर के इको विलेज-3 में एक फ्लैट बुक किया था.
सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि फ्लैट के एवज में 22,38,468 रुपये का भुगतान किया गया था लेकिन बाद में बिल्डर ने बुक फ्लैट के एवज में दूसरा फ्लैट देने की पेशकश की जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया.
उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि बिल्डर ने धोखाधड़ी करके उस फ्लैट को किसी और को बेच दिया.
सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मैसर्स सुपरटेक लिमिटेड के सीएमडी आरके अरोड़ा के साथ-साथ अनिल कुमार शर्मा, गुलशन लाल, प्रदीप कुमार गोयल, अनिल कुमार जैन, मन दीप जोशी, बृजेश कुमार, योगेश गोस्वामी, पूजा तिवारी, जयशंकर तिवारी तथा प्रशांत तिवारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)