Electoral Bonds Scheme Verdict: चुनावी बॉन्‍ड योजना पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. तत्काल प्रभाव से चुनावी बॉन्ड जारी करने पर रोक लगाते हुए SC ने योजना को 'असंवैधानिक' करार दिया. शीर्ष अदालत ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से चुनावी बॉन्ड खरीदने वालों के नाम चुनाव आयोग को मुहैया कराने को कहा है. बाद में उनकी लिस्ट पब्लिक की जाएगी. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने SC के फैसले को 'नोटों पर वोटों की जीत' करार दिया. पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने X पर कहा कि 'बीजेपी ने इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड को रिश्वत और कमीशन लेने का माध्यम बना दिया था. आज इस बात पर मुहर लग गई है.' कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह योजना बीजेपी 'काला धन परिवर्तन' योजना था. अन्य विपक्षी दलों ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया. हालांकि, चुनावी बॉन्‍ड के जरिए चंदा सिर्फ बीजेपी ने नहीं, लगभग हर बड़े राजनीतिक दल ने लिया है. कांग्रेस हो या बीजू जनता दल (BJD) या फिर DMK, तमाम विपक्षी दलों ने पिछले करीब 6 साल में चुनावी बॉन्‍ड के जरिए करोड़ों रुपये का चंदा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनावी बॉन्‍ड से सबसे ज्‍यादा चंदा बीजेपी को


चुनावी बॉन्‍ड के खिलाफ याचिकाकर्ताओं में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्‍स (ADR) भी था. ADR ने चुनाव आयोग और स्‍टेट बैंक के आंकड़ों के आधार पर बताया 2016-17 और 2021-22 के बीच सबसे ज्यादा चंदा (10,122.031 करोड़ रुपये) सत्ताधारी बीजेपी को मिला. इसमें से करीब 52% चंदा (₹5271.97 करोड़) चुनावी बॉन्ड के जरिए आया.


चुनावी बॉन्‍ड से किस पार्टी को कितना चंदा मिला?
पार्टी का नाम चुनावी बॉन्‍ड से मिला चंदा (2016-17 से 2021-22 के बीच)
BJP 5271.97 करोड़ रुपये
BJP 952.29 करोड़ रुपये
AITC 767.88 करोड़ रुपये
NCP 63.75 करोड़ रुपये
BJD 622 करोड़ रुपये
TRS 383.65 करोड़ रुपये
DMK 431.50 करोड़ रुपये
YSR-C 330.44 करोड़ रुपये
SHS 101.38 करोड़ रुपये
AAP 48.83 करोड़ रुपये
TDP 112.60 करोड़ रुपये
JDU 24.40 करोड़ रुपये
SP 14.05 करोड़ रुपये
JDS 48.78 करोड़ रुपये
SAD 7.26 करोड़ रुपये
AIADMK 6.05 करोड़ रुपये
JMM 1 करोड़ रुपये
SDF 0.5 करोड़ रुपये

CPM ने नहीं लिया एक भी चुनावी बॉन्‍ड


चुनावी बॉन्‍ड योजना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वालों में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) यानी CPI-M भी शामिल थी. पिछले साल, मामले में सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने SC को बताया था कि केवल CPI-M की इकलौती पार्टी है जिसने चुनावी बॉन्‍ड नहीं लिए. गुरुवार को SC का फैसला आने के बाद, CPI-M के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "सैद्धांतिक रूप से, हम एकमात्र पार्टी हैं जिसने चुनावी बॉन्‍ड स्वीकार नहीं किया. हम चुनावी बॉन्‍ड को राजनीतिक भ्रष्टाचार का वैधीकरण मानते हैं... फिर भी, यह एक स्वागत योग्य निर्णय है. इससे इस सरकार के भ्रष्टाचार से लड़ने के दावों की पोल खुल गई है."



योजना से दिक्कत थी तो क्यों चुनावी बॉन्‍ड लेता रहा विपक्ष


SC के फैसले के बाद तमाम विपक्षी दल इस स्‍कीम का खुलकर विरोध करने लगे. राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि 'चुनावी बॉन्ड आजाद भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक है.' गहलोत शायद यह भूल गए कि अगर यह घोटाला है तो उसमें उनकी पार्टी भी शामिल हैं. पिछले करीब छह सालों में चुनावी बॉन्‍ड के जरिए चंदा लेने वालों में कांग्रेस भी एक है. यह सवाल तो उठेगा कि अगर विपक्षी दलों को योजना की नीयत पर शक था तो फिर वह इसके जरिए करोड़ों रुपये का चंदा क्यों लेते रहे.