Supreme Court: पिछले दिनों अमेरिकी पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भारत आए थे. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में परफॉर्म करने आए बीबर की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. बीबर तो मनोरंजन जगत से हैं ही, मगर अदालतों में ऐसा पहनावा? सुप्रीम कोर्ट देश की सबसे बड़ी अदालत है. वहां कोई बनियान पहनकर आ जाए तो? सोमवार को SC में कुछ ऐसा ही हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला कोर्ट नंबर 11 का है. अदालत की वीडियो कॉन्फ्रेंस में एक व्यक्ति दाखिल हुआ, उसने बनियान पहन रखी थी. स्क्रीन देखकर जज हैरान रह गए. जस्टिस बीवी नागरत्ना ने पूछ ही लिया, 'बनियान पहनकर कौन पेश हो रहा है?' Bar and Bench के अनुसार, जस्टिस दीपांकर दत्ता ने पूछा, 'क्या वह किसी पक्ष से है या ऐसे ही?'


जस्टिस नागरत्ना ने कोर्ट मास्टर से कहा, 'उसे बाहर निकालिए, हटाइए उसे. ऐसा कैसे किया जा सकता है? प्लीज उसे रिमूव कीजिए.'


परिसर में आता तो सिक्योरिटी ही रोक लेती


तकनीक के साथ कदमताल करते सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई भी होती है. सुनवाई से जुड़े लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंस का लिंक दिया जाता है ताकि वह वर्चुअली शामिल हो सकें. अब वर्चुअली कोई कैसे प्रकट हो जाएगा, इस पर कंट्रोल लगा पाना बेहद मुश्किल है. यही व्यक्ति अगर बनियान पहनकर सुप्रीम कोर्ट में घुसने की कोशिश करता तो सुरक्षाकर्मी बाहर ही रोक देते.


यह भी पढ़ें: बार एसोसिएशन को मिलनी चाहिए फ्री बिजली? याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की ये अहम टिप्पणी


राजस्थान HC में भी हो चुका ऐसा


करीब चार साल पहले, अप्रैल 2020 में भी ऐसा ही मामला हुआ था. राजस्थान हाई कोर्ट में एक वकील बनियान पहनकर वीडियो कॉन्फ्रेंस पर जुड़ा था. कोर्ट ने वकील को फटकार लगाते हुए सुनवाई स्थगित कर दी थी.