नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील को हिदायत देते हुए कहा कि सरकार का चमचा न बनें. कसौली में अनधिकृत निर्माण से संबंधित मामले में सुनवाई के दौरान वकील ने अदालत का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की पत्नी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पत्नी ने वन की जमीन पर कब्जा को लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है. वकील ने अप्रत्यक्ष रूप से न्यायाधीश को सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई से मना करने को कहा. 


डांस बार पर महाराष्ट्र के कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई शुरू


 


न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर की पीठ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में लंबित मामले का विवरण शीर्ष अदालत के सामने रखा है. पीठ ने वकील से कहा, "सरकार का चमचा मत बनिए." न्यायमूर्ति लोकुर ने कहा, "उनलोगों का भोंपू मत बनिए जिनका निहित स्वार्थ है. आप अधिवक्ता और न्यायालय के अधिकारी हैं, न कि राज्य का चमचा. दोबारा ऐसा न करें."


(इनपुट-आईएएनएस)