5 अगस्त को SC में होगी रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई, ये वकील करेंगे बहस
महाराष्ट्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी कैविएट फाइल की है, जिसमें कहा गया है कि रिया की याचिका पर सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार का पक्ष भी सुना जाए और रिया की याचिका पर कोई एक तरफा आदेश जारी ना करें.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 5 अगस्त को सुनवाई होगी, जिसमें तीन दिग्गज वकीलों की बहस होगी. इस याचिका को जस्टिस रिषीकेश रॉय सुनेंगे. इस मामले में वरिष्ठ वकील आर. बसंत महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पेश होंगे. वकील आर. बसंत का सामना बिहार सरकार की तरफ से पेश होने वाले वकील सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह और अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से होगा.
इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी कैविएट फाइल की है, जिसमें कहा गया है कि रिया की याचिका पर सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार का पक्ष भी सुना जाए और रिया की याचिका पर कोई एक तरफा आदेश जारी ना करें. बिहार सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने भी इस मामले में कैविएट दायर किया है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें मांग की गई है कि पटना में दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और जांच को बिहार से मुंबई ट्रांसफर किया जाए, जहां इस मामले में पहले से ही जांच चल रही है. एक मामले की जांच दो जगह की पुलिस नहीं कर सकती है.
ये भी देखें-
ये भी पढ़े- सुशांत पर पहली बार बोले उद्धव ठाकरे- 'बिहार बनाम महाराष्ट्र झगड़ा ना बनाए विपक्ष'
रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा कि जब पहले से ही जांच मुंबई में चल रही है और इसकी पूरी जानकारी लोगों को है तो ऐसे में बिहार में भी इसी मामले में मुकदमा दर्ज करना गैरकानूनी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक ही मामले में कई राज्यों में दर्ज एफआईआर को सबसे पहले जांच शुरू करने वाले राज्य की पुलिस को ट्रांसफर किया है.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में रिया ने बताया कि वो सुशांत के साथ लिव इन में रहती थीं. सुशांत की मौत के बाद उसको हत्या और रेप की धमकी मिली जिसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की है. उसके ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं. बिहार में दर्ज एफआईआर में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है इसीलिए पटना में दर्ज एफआईआर की जांच को मुंबई ट्रांसफर किया जाए.
बिहार सरकार और सुशांत के पिता रिया की याचिका का विरोध करेंगे, उनका कहना है कि मुंबई पुलिस में जांच सही दिशा में नहीं हो रही है इसीलिए पटना में दर्ज एफआईआर की जांच को मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफर नहीं किया जाना चाहिए.
LIVE TV