Bageshwar Dham Challlenge: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में हैं. चमत्कारी शक्तियों का दावा करने वाले धीरेंद्र शास्त्री पर इन दिनों रोज तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं. जहां कई लोग बाबा पर अंधविश्वास फैलाने की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग शास्त्री जी के समर्थन में भी उतर आएं हैं. धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करने वालों में अब एक और नाम जुड़ गया है. आपको बता दें कि जाने-माने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है. देवकीनंदन ठाकुर ने धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में कई बातें कही हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा किया कि बार-बार सनातन धर्म को ही क्यों टारगेट में लिया जाता है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बागेश्वर धाम के समर्थन में आए स्वामी देवकीनंदन ठाकुर


बागेश्वर धाम के समर्थन में स्वामी देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि हमारे शास्त्रों, वेदों और पुराणों में चमत्कारों के बारे में बताया गया है. उन्होंने कहा कि जब कोई फादर या मौलवी ऐसा काम करता है तो उन पर सवाल खड़े नहीं होते हैं लेकिन जब कोई सनातनी लोगों के संकट दूर करता है और लोगों के दुख-दर्द दूर करता है तो कईयों को तकलीफ होती है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे छोटे भाई बागेश्वर धाम वाले महाराज जी पूरे पंडाल के सामने में लोगों की परेशानियों का हल कर रहे हैं तो कईयों को दिक्कत होती है. इसके लिए न वह किसी को ठगते हैं न किसी से कोई रुपए मांगते हैं.



शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भी खड़ा किया सवाल


आपको बताते हैं कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री जोशीमठ के दरारें ठीक कर दें तो हम फूल बिछा कर उनका स्वागत करेंगे. शंकराचार्य के सवाल के बारे में जब देवकीनंदन ठाकुर से उनकी राय ली गई तो उन्होंने कहा कि शंकराचार्य हम सनातनियों के लिए बेहद पूजनीय है इसलिए मैं उनके कथन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं