स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर अभी भी लगी हैं BJP नेताओं की तस्वीरें, इस सवाल पर दिया ये जवाब
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ दी है लेकिन वह अभी न तो समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हुए हैं और न ही उन्होंने अपने रूम से बीजेपी नेताओं की फोटो हटाई है. मौर्य किस पार्टी में शामिल होंगे इसका जवाब अभी उन्होंने नहीं दिया है.
नई दिल्ली: स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी (BJP) से इस्तीफे के बाद यूपी के सियासी गलियारों में उठा तूफान अभी थमा नहीं है. हर मुश्किल सवाल के जवाब में आने वाली 14 तारीख का हवाला देने वाले मौर्य ने ज़ी न्यूज़ के सवालों का जवाब भी दिया है. ज़ी न्यूज़ संवाददाता रवि त्रिपाठी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अभी तक किसी बीजेपी नेता का फोन नहीं उठाया है. हालांकि उन्होंने यह जरूर दोहराया कि कमान से निकला तीर और राजनीति में लिया फ़ैसला वापस नहीं हो सकता है.
केशव छोटे भाई उस पर कमेंट नहीं: मौर्य
मुश्किल सवालों के ज्वार भांटे के बीच ये भी कहा गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य का ये फ़ैसला बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. इसी दौरान समाज की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'केशव प्रसाद मौर्य मेरे छोटे भाई हैं, इसीलिए मैं उनपर कोई कमेंट नहीं करूंगा. लेकिन आज ये जरूरत क्यों पड़ी. अब आप नेताओं की आरती उतार रहे हैं. पहले क्यों नहीं किया? बीजपी (BJP) नेताओं को अब अपने फैसले पर अफसोस जरूर हो रहा होगा.'
मेरा फैसला बनाता और बिगाड़ता है UP की तस्वीर: मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मेरा जो भी फ़ैसला होता है वो उत्तरप्रदेश की तस्वीर बिगाड़ने और बदलने के लिए काफ़ी होता है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि इसका मतलब यह है कि उत्तर प्रदेश में सरकार बदलने वाली है. कल शाम तक मैं अपने समर्थकों से बातचीत कर आखिरी फ़ैसला ले लूंगा. हमारा फैसला व्यक्तिगत नहीं होता है बल्कि सामूहित होता है.'
वहीं बीजेपी छोड़ने के सवाल पर वह बोले कि राजनीति में कोई घरेलू विवाद नहीं होता और ना ही गुस्सा 1 दिन में आता है. बीते पांच सालों में जो जनविरोधी नीतियां रही हैं. उसका प्रतिकार में कैबिनेट में भी करता रहा, साथ ही साथ हम उचित प्लेटफार्म पर भी अपनी बात को रखते रहे. लगातार 5 साल तक इन लोगों ने जन विरोधी नीतियों के प्रति कार्य के लिए कोई उपाय नहीं किया.
सवाल: बीजेपी नेताओं के फ़ोटो आपके कमरे में लगे हुए हैं अभी भी क्या कहेंगे?
मौर्य: लगा है लगे रहने देना चाहिए... अगर आप चाहते हैं तो हटा दिया जाएगा.
LIVE TV