#ZeeNewsWorldExclusive: भारतीय सेना का `भीष्म` अवतार, चीनी T-95 टैंक को ताबड़तोड़ जवाब
गलवान संघर्ष के बाद भारत ने लद्दाख में अपने सबसे शक्तिशाली टैंक T-90 भीष्म टैंक को तैनात कर दिया है.
नई दिल्ली: गलवान संघर्ष के बाद भारत ने लद्दाख में अपने सबसे शक्तिशाली टैंक T-90 भीष्म टैंक को तैनात कर दिया है. भीष्म को दुनिया में सबसे अचूक टैंक माना जाता है. लद्दाख में T-90 टैंक की तैनाती भारत का चीन को जवाब है. T-90 की पूर्वी लद्दाख में तैनाती भारत सेना की जबरदस्त तैयारी को बताता है. दरअसल चीन के साथ मई के महीने में तनाव बढ़ना शुरू हो गया था. सूत्रों के मुताबिक चीन बख्तरबंद गाड़ियों को ला रहा था. चीन के पास बढ़िया T-95 टैंक है जोकि T-90 से ज्यादा नहीं बल्कि बराबर या कमतर ही है. ऐसे में चीन अगर आक्रामक हमला करता है तो T-90 टैंक उसका बड़ा जवाब है. इसलिए जून की शुरुआत में वहां पहुंचाया गया.
खासियत
- यह भारत का प्रमुख युद्धक टैंक है. इसका आर्मर्ड प्रोटेक्शन शानदार है
- जैविक और रासायनिक हथियारों से निपट सकता है
- शुरुआती टैंक रूस में बन कर आए थे.
- 60 सेकंड में 8 गोले फायर करता है
- टैंक में अचूक 125 Mm की मेन गन
- 6 Km दूर मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता
- 48 टन वजन, दुनिया के हल्के टैंकों में एक
- दिन और रात में दुश्मन से लड़ने की क्षमता
- मिसाइल हमले को रोकने वाला कवच
- शक्तिशाली 1000 हॉर्स पावर का इंजन
- 72 Km/घंटे की तेज़ रफ्तार
- एक बार में 550 Km की दूरी तय करने में सक्षम
PHOTOS: भीष्म 'शक्ति' के 'पराक्रम' को जानिए, 60 सेकंड में फायर करता है 8 गोले
लद्दाख में क्यों जरूरी ?
1. भारत और चीन के बीच सीमा स्पष्ट नहीं
2. भारतीय सीमा में अक्सर घुसपैठ करता है चीन
3. लद्दाख में सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति
4. तिब्बत में चीन की सेना के टैंक मौजूद
5. अक्साई चिन पर चीन का अवैध कब्जा
#ZeeNewsWorldExclusive: लद्दाख में दुनिया का सबसे अचूक, मजबूत टी-90 भीष्म टैंक तैनात
गेमप्लान
- लद्दाख के खुले मैदान में टैंक महत्वपूर्ण हथियार
- लद्दाख के डेमचौक और स्पांगुर गैप में रेतीली जमीन
- रेतीली जमीन पर तेजी से आगे बढ़ सकते हैं टैंक
- डेमचौक और स्पांगुर गैप से चीन का हाईवे 50 किमी दूर
- भारतीय टैंकों का आसान निशाना बनेगा चीन का हाईवे
भारतीय टैंक Vs चीनी टैंक
- टी 90 भीष्म दुनिया के ताकतवर टैंक में एक
- भारतीय सेना के पास चीन से ज्यादा टैंक
- भारतीय सेना के पास कुल 4292 टैंक
- चीन की सेना के पास सिर्फ 3500 टैंक
- भारतीय सेना के पास चीन से 800 टैंक ज्यादा
ये भी देखें: