मुंबई: टी-सीरीज (T-Series) कंपनी के चेयरमैन भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ रेप के आरोप के मामले में नया मोड़ आ गया है. टी-सीरीज कंपनी की ओर से उपलब्ध करवाए गए सबूतों के आधार पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लोकल पॉलिटिकल लीडर मल्लिकार्जुन पुजारी और एक महिला मॉडल के खिलाफ साजिश और जबरन वसूली का केस दर्ज किया है. 


मॉडल ने लगाया था रेप का आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि फिल्म निर्माता और टी-सीरीज़ (T-Series) के चेयरमैन भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ एक महिला मॉडल ने रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद टी-सीरीज़ ने तुरंत एक बयान जारी कर कहा था कि यह आरोप और डी.एन. नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर एक साजिश है. कंपनी ने कहा कि रेप का आरोप टी-सीरीज़ और उसके चेयरमैन की प्रतिष्ठा धूमिल करने के इरादे से लगाया गया है. 


मल्लिकार्जुन पुजारी ने रची थी साजिश


पुलिस की जांच में सामने आया है कि ठाणे जिले के एक लोकल पॉलिटिकल लीडर मल्लिकार्जुन पुजारी ने यह सारी साजिश रची थी. उसने भूषण कुमार (Bhushan Kumar) से पैसे वसूलने के लिए एक महिला मॉडल के साथ मिलकर यह षडयंत्र रचा था. मल्लिकार्जुन पुजारी ने जून 2021 में भूषण कुमार से संपर्क करके पैसों की मांग की. आरोपी है कि पुजारी ने धमकी दी थी कि पैसे न देने पर वह उसके खिलाफ किसी लड़की के जरिए यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज करा देगा. 


इसके बाद टी-सीरीज़ (T-Series) ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और 1 जुलाई 2021 को अंबोली पुलिस स्टेशन में मल्लिकार्जुन पुजारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. लगभग उसी समय टी-सीरीज़ के कृष्ण कुमार ने मल्लिकार्जुन पुजारी से बात की. जिसके बाद पुजारी ने कृष्ण कुमार को 5 जुलाई 2021 को  होटल "द रेगेंज़ा बाय टुंगा" में मिलने के लिए बुलाया. 


ऑडियो में रिकॉर्ड हो गई बातचीत


आरोप है कि इस मुलाकात में मल्लिकार्जुन पुजारी ने कृष्ण कुमार को धमकी दी कि एक लड़की भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करेगी. उसने मोटी रकम की मांग की. इस पर कृष्ण कुमार ने कहा कि टी-सीरीज़ (T-Series) और भूषण कुमार इस तरह की जबरन वसूली की मांगों के आगे कभी नहीं झुकेंगे. उन्होंने मल्लिकार्जुन पुजारी के साथ बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. जिसमें वह पैसे वसूलने की बात कर रहा था.


इसके बाद मल्लिकार्जुन पुजारी ने कई बार कृष्ण कुमार को फोन किया लेकिन कृष्ण कुमार ने जबरन वसूली की उसकी मांगों को नहीं माना. आरोप है कि इसके बाद पुजारी ने उस लड़की को साथ लेकर 15 जुलाई 2021 को अंधेरी (पश्चिम) के डी.एन. नगर पुलिस स्टेशन में भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करवाया. 


ये भी पढ़ें- एमएनएस की फटकार के बाद Bhushan Kumar ने माफीनामा के साथ यूट्यूब से हटाया Atif Aslam का गाना


पुजारी के खिलाफ दर्ज हुआ वसूली का केस


भूषण कुमार के खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही कृष्ण कुमार ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ अंधेरी (पश्चिम) के अंबोली पुलिस  (Mumbai Police) स्टेशन में संपर्क किया. इस बातचीत में पुजारी को फिरौती की मांग करते हुए स्पष्ट सुना जा रहा था. इस ठोस सबूत के आधार पर, अंबोली पुलिस ने मल्लिकार्जुन और लड़की दोनों के खिलाफ धारा 386, 500, 506 और 506 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. 


LIVE TV