तब तक चप्पल नहीं पहनूंगा जब तक... अन्नामलाई की प्रतिज्ञा- खुद को कोड़े मारेंगे, रखेंगे 48 दिन का उपवास
K Annamalai News: तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि जब तक डीएमके सरकार का पत्ता साफ नहीं हो जाता, वह नंगे पैर रहेंगे.
Tamil Nadu News: चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात ने तमिलनाडु की सियासत में उबाल ला दिया है. गुरुवार को घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इनमें पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और उपाध्यक्ष कारू नागराजन भी शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख के अन्नामलाई ने सत्तारूढ़ डीएमके सरकार को आड़े हाथों लिया. अन्नामलाई बेहद गुस्से में नजर आए, उन्होंने अपने जूते उतार दिए और कहा कि जब तक राज्य से डीएमके सरकार नहीं गिर जाती, वह जूते नहीं पहनेंगे.
अन्नामलाई ने शुक्रवार को, कोयंबटूर में अपने आवास के बाहर खुद को छह बार कोड़े मारने का वादा भी किया ताकि ‘सभी बुराइयों को खत्म किया जा सके.’ उन्होंने यह भी कहा कि वह राज्य में भगवान मुरुगन के सभी छह पवित्र धामों में जाने के लिए 48 दिनों तक उपवास रखेंगे.
मैं चप्पल नहीं पहनूंगा: अन्नामलाई
तमिलनाडु बीजेपी चीफ ने कहा, 'जब तक डीएमके सरकार को उखाड़ फेंका नहीं जाता, मैं नंगे पैर चलूंगा. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि कृपया इस सब पर गौर करें.' उन्होंने आगे कहा: 'हमेशा की तरह, हम चुनाव जीतने के लिए पैसे नहीं देंगे. हम बिना पैसे बांटे चुनाव लड़ेंगे. जब तक डीएमके सरकार नहीं चली जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा.'
अन्नामलाई का रौद्र रूप अन्ना यूनिवर्सिटी में 19 वर्षीय छात्रा के यौन शोषण के मामले पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखा. उन्होंने मामले में एफआईआर लीक करने के लिए पुलिस पर भी निशाना साधा, जिससे 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र की पहचान जाहिर हो गई.
यह भी पढ़ें: सिरफिरे आशिकों की कहानियां...लव की 5 कहानियां जो बनीं हेट स्टोरीज
'अपराधी को बचा रही पुलिस'
अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी ज्ञानशेखरन जैसे बार-बार अपराध करने वाले व्यक्ति का नाम पुलिस की उपद्रवी सूची में नहीं है, क्योंकि उसका डीएमके नेताओं से संबंध है. उन्होंने दोहराया कि मामले में आरोपी डीएमके का कार्यकर्ता है और उन्होंने इसके सबूत भी पेश किए. उन्होंने 37 वर्षीय ज्ञानशेखरन को डीएमके नेताओं से जोड़ते हुए और भी तस्वीरें और पर्चे पेश किए.
यह भी पढ़ें: रेप किया जेल गया.. बाहर आया फिर उसी महिला से की दरिंदगी, हैवानियत से हिला गुजरात
चेन्नई में सनसनी
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार सुबह अन्ना यूनिवर्सिटी परिसर में एक छात्रा के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले में 37 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया था कि आरोपी की पहचान सड़क किनारे बिरयानी बेचने वाले ज्ञानशेखरन के रूप में हुई थी. यह घटना अलसुबह उस समय हुई थी, जब पीड़िता और उसका पुरुष मित्र पास के चर्च में प्रार्थना में भाग लेने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में लौट रहे थे. दोनों को एक सुनसान जगह पर दो लोगों ने रोक लिया था. हमलावरों ने छात्र के साथ मारपीट की और छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था. (एजेंसी इनपुट)