नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक करोड़ घर के निर्माण का लक्ष्य समय सीमा से दो साल पहले ही 2020 के अंत तक हासिल कर लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने शहरी विकास परियोजनाओं पर यूपीए सरकार द्वारा 10 सालों में किए गए खर्च के मुकाबले पांच साल में ही 554 प्रतिशत अधिक खर्च किया.  पुरी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी मिशन की चौथी वर्षगांठ के मौके पर बोल रहे थे. 


पुरी ने बताया कि अब तक 81 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है और 26 लाख घर तैयार हो गए हैं. साथ ही बताया कि 41 लाख घरों की निर्माण प्रक्रिया जारी है. सरकार ने 2015 से 2022 तक सात साल की अवधि में देश भर के शहरी इलाकों में एक करोड़ घर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.