हैदराबाद: तेलंगाना में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये मतदान शुरू हो गया. वर्ष 2014 में राज्य के गठन के बाद पहली बार यहां पंचायत चुनाव हो रहे हैं. चुनाव तीन चरण में होने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर एक बजे तक चलेगा, मतगणना दो बजे से होगी. दूसरे चरण में 4,135 पंचायतों के चुनाव होने थे, लेकिन 788 पंचायतों में निर्वाचन निर्विरोध रहा वहीं पांच पंचायतों में अन्य कारणों से चुनाव रद्द कर दिये गए हैं.


तेलंगाना के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जितेंद्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि चुनाव के दौरान 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.


पहले चरण का मतदान 21 जनवरी को हुआ था जबकि तीसरे और आखिरी चरण के लिये 30 जनवरी को मतदान होगा.


(इनपुट: भाषा)