The Kerala Story Row: द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर विवादों का दौर लगातार चल रहा है. सियासी गलियारों में इस फिल्म पर घमासान छिड़ा हुआ है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. द केरल स्टोरी पर बयानों और धमकियों की लिस्ट बढ़ रही है. अब तक सियासी गलियारों में हो रही बयानबाजी धमकियों तक पहुंच गई है. इस बीच, हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के अध्यक्ष तमन्ना हाशमी ने तालिबानी ऐलान किया है. तमन्ना हाशमी ने कहा कि द केरल स्टोरी के निर्देशक की जो आंख निकलेगा उसको हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा 21 लाख का इनाम देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुसलमानों को बदनाम करने का आरोप


बता दें कि हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा मुजफ्फरपुर की एक सामाजिक संस्था है. उसने फिल्म द केरल स्टोरी का विरोध किया है. हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के लोगों ने द केरल स्टोरी के पोस्टर जलाए. वहीं, हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के चीफ तमन्ना हाशमी ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि इसमें मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश की गई है.


सीएम भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब


एक तरफ यूपी और एमपी में जहां द केरल स्टोरी फिल्म टैक्स फ्री की गई है तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में मूवी पर बैन लगाया जा गया है. जब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पिछले समय का अनुभव बहुत खराब था जब हमने कश्मीर फाइल्स जाकर देखी थी. बीजेपी के लोग नहीं आए थे. मैं फिर कह रहा हूं कि रमन सिंह को ये फिल्म दिखानी चाहिए.


यूपी सीएम से फिल्म कलाकरों की मुलाकात


उधर बुधवार को फिल्म 'द केरला स्टोरी' की टीम ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. निर्माता विपुल शाह और वीर कपूर, निर्देशक सुदीप्तो सेन और फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा इस मुलाकात में मौजूद थीं. यूपी में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान हो चुका है.


जरूरी खबरें


चक्रवाती तूफान 'मोचा' से आज कई राज्यों में होगी बारिश; दिल्ली-NCR में ऐसा रहेगा मौसम
स्वर्ण मंदिर के पास फिर धमाका! पुलिस ने इलाके को घेरा, फॉरेसिंग टीम ने की जांच