कोरोना: देश में पहली बार एक्टिव केस 5 लाख से कम, 24 घंटे में आए इतने मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना ( corona) के 41 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88 लाख 14 हजार हो गई है.
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना ( corona) के 41 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88 लाख 14 हजार हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5 लाख से कम हो गई है.
पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 41 हजार 100 नए मामले आए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार 100 है. वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 447 लोगों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 29 हजार 635 हो गई है.
42 हजार 156 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दी
जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 42 हजार 156 मरीजों कोरोना को हराकर ठीक हो गए. देश में अब तक कोरोना से 82 लाख 5 हजार 728 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5 लाख से नीचे आ गई है. अब देश में कुल 4 लाख 79 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
VIDEO
देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या में आई गिरावट
आंकड़ों के अनुसार देश में 4,79,216 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है. इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है. वहीं संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर घटकर 1.47 प्रतिशत रह गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक 12 करोड़ 48 लाख 36 हजार 819 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.