दुनिया भर में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, अब तक इतने करोड़ लोग हो चुके हैं संक्रमित
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 6 लाख को पार कर गया है.
वाशिंगटन: दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 6 लाख को पार कर गया है. जबकि मरने वालों की कुल संख्या 9 लाख 55 हजार से ज्यादा हो गई है. यह जानकारी रविवार को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी की.
यूनिवर्सिटी के मुताबिक रविवार सुबह तक दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 6 लाख 74 हजार हो गया है. दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं. वहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 67 लाख 64 हजार 780 हो गई है. अमेरिका में कोरोना से अब तक 1 लाख 99 हजार 258 लोग मर चुके हैं. इस कड़ी में भारत दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 लाख 53 लाख 8 हजार और मरने वालों की संख्या 85 हजार 619 हो गई है.
यूनिवर्सिटी के अनुसार ब्राजील में 45 लाख 28 हजार, रूस में 10 लाख 92 हजार, पेरू में 7 लाख 56 हजार, कोलंबिया में 7 लाख 50 हजार, मेक्सिको में 6 लाख 94 हजार, दक्षिण अफ्रीका में 6 लाख 59 हजार, स्पेन में 6 लाख 40 हजार, अर्जेंटीना में 6 लाख 22 हजार, फ्रांस में 4 लाख 67 हजार, चिली में 4 लाख 44 हजार, ईरान में 4 लाख 19 हजार, ब्रिटेन में 3 लाख 92 हजार, बांग्लादेश में 3 लाख 47 हजार, सऊदी अरब में 3 लाख 29 हजार और इराक में 3 लाख 15 हजार मामले हैं. कोरोना से मौतों के मामले में 1 लाख 36 हजार आंकड़ों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.
VIDEO