भारतीय रिजर्व बैंक को उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में मुंबई पुलिस के पास आया मैसेज
RBI bomb threat: आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर रूसी भाषा में धमकी भरा ईमेल मिला. ईमेल में बैंक को उड़ाने की धमकी दी गई है. मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. Photo: AI
Reserve Bank of India threat: लगातार मिल रही धमकियों के सिलसिले में अब नया नाम RBI का जुड़ गया है. हुआ यह कि शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक को बम धमाके की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है. यह ईमेल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर रूसी भाषा में भेजा गया था. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ माटुंगा रामाबाई मार्ग एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
रूसी भाषा में धमकी भरा ईमेल
असल में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के ज़ोन 1 के डीसीपी ने बताया कि आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर रूसी भाषा में धमकी भरा ईमेल मिला. ईमेल में बैंक को उड़ाने की धमकी दी गई है. मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
स्कूलों को हाल ही में धमकी मिली
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब दिल्ली के छह स्कूलों को हाल ही में ईमेल के जरिए बम धमकी मिली थी. इन धमकियों के बाद स्कूल परिसरों में कई एजेंसियों ने सर्च अभियान चलाया. इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के 44 स्कूलों को भी इसी तरह के ईमेल मिले थे, जिन्हें पुलिस ने बाद में फर्जी करार दिया था.