मुंबई : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रेल की पटरी पर काम कर रहे तीन मजदूरों की मुंबई जा रही तेजस एक्सप्रेस से कुचल कर मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार रात की है. तीनों संविदा मजदूर थे. उन्होंने बताया कि तीनों मजदूर रायगढ़ के पेन इलाके में जिते रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर काम रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने बताया कि पटरी पार करते हुए उन्हें ट्रेन नहीं दिखी और वे उसकी चपेट में आ गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अशोक बारी, 40 वर्षीय नीमसिंग गुलकर और 18 साल के अजय डंडोडिया के तौर पर हुई.


ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और दिहाड़ी मजदूर थे. अधिकारी ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है और रायगढ़ के दादर सागरी पुलिस थाने में दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.


(इनपुट-भाषा)