J&K: सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार
सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से तीन आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है.
राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लश्कर के 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में ये बड़ी कामयाबी मिली है. इन आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है.
सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से तीन आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने तीनों को पकड़ा है.
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी घाटी के पुलवामा और शोपियां जिलों से ताल्लुक रखते हैं. उनके पास से दो एके -56 राइफल, दो पिस्तौल, चार हथगोले और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन से इन्हें हथियार पहुंचाए जाते थे. पकड़े गए तीनों आतंकी हाल में आतंकी संगठन से जुड़े थे. तीनों कश्मीर के हैं. ये सभी पुलवामा और शोपियां से होते हुए राजौरी आए थे जहां ड्रोन से इन्होंने हथियार रिसीव किए थे.
(इनपुट: IANS)
ये भी देखें-