मणिपुर में घात लगाकर आंतकी हमला, असम राइफल्स के 3 जवान शहीद; 4 घायल
हमले के लिए आतंकवादियों ने पहले एक IED विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की. घटना के बाद इंफाल से 100 किमी दूर इस क्षेत्र में अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है.
चंदेल: मणिपुर के चंदेल जिले में म्यांमार बॉर्डर के पास आतंकी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर हमला किए जाने से 4 असम राइफल्स (Assam Rifles) यूनिट के तीन जवान शहीद हो गए और चार घायल हो गए.
हमले के लिए आतंकवादियों ने पहले एक IED विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की. घटना के बाद इंफाल से 100 किमी दूर इस क्षेत्र में अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है.
ये भी पढ़े- Exclusive: सिर्फ ZEE NEWS पर कीजिए प्रभु श्रीराम के गर्भगृह के दर्शन
LIVE TV