Saket Gokhale: नई दिल्ली के विशंभर दास मार्ग पर ब्रह्मपुत्र सांसद फ्लैट्स के पास बने सर्वेंट क्वार्टर में शनिवार शाम एक अप्रत्याशित हंगामा खड़ा हो गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने यहां हर साल की तरह, इस बार भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ माता की चौकी और जागरण का आयोजन किया था. लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद साकेत गोखले ने यह जागरण नहीं होने दिया. जागरण में भाग लेने के लिए बच्चों, महिलाओं, और बुजुर्गों समेत बड़ी संख्या में लोग पंडाल में एकत्रित हुए थे, और कई कलाकार भी तैयार बैठे थे. लेकिन जागरण की शुरुआत होने से पहले टीएमसी के सांसद साकेत गोखले ने पुलिस बुलाकर इस आयोजन को रोकने की मांग की. उनका कहना था कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और उनकी सेहत पर असर पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोग करते रहे निवेदन, टीएमसी सांसद ने नहीं सुनी
स्थानीय निवासियों के अनुसार, उन्होंने सांसद से विनम्रता से निवेदन किया कि भजन का आयोजन धीमी आवाज में किया जाएगा, लेकिन सांसद गोखले ने उनकी एक न सुनी. मजबूरन यह लोग भाजपा के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता के पास अपनी समस्या लेकर गए. आदेश गुप्ता ने लोगों को आश्वासन दिया कि जागरण को अगले दिन शाम में आयोजित किया जाएगा. 


25 सालों से हो रहा है जागरण
आदेश गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यहां पर पिछले पच्चीस सालों से यह जागरण हो रहा है और कभी कोई बाधा नहीं आई. लेकिन आज बड़ी हैरानी की बात है और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है की जो सनातन धर्म के विरोधी हैं, उनका चेहरा उजागर हो गया है. ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बड़ी बड़ी बातें करती हैं. उन्हीं की पार्टी के सांसद ने यहां पर इस जागरण को रुकवाया है. यहां लोगों ने जागरण के लिए बड़ी मेहनत की थी. बड़ी धार्मिक भावना के साथ स्टाफ क्वार्टर के लोग मिलकर कर रहे हैं और हम लोग इनका समर्थन करते हैं. यह वही टीएमसी हैं जिसकी मुखिया ममता बनर्जी से दोस्ती करने के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री जाते हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम के ही क्षेत्र में जागरण नहीं हो पा रहा है. इसके लिए पूरी तरह से वही जिम्मेदार हैं." 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने जताया विरोध 
उन्होंने आगे कहा कि हमने इसके लिए पुलिस से बात की है. ईश्वर टीएमसी के सांसद को सद्बुद्धि दे और माता की चौकी यहां हो जाए, नहीं तो उनका ये चेहरा तो उजागर हो गया है. इनकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बड़े कार्यक्रम होते हैं. लेकिन अब उनका यह चेहरा भी सामने आ गया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल टीएमसी का समर्थन लेने और देने के लिए बहुत आतुर रहते हैं. इससे पता लगता है की दोनों की मानसिकता एक है. उन्होंने कहा कि साल 2025 में जनता दिल्ली की जनता इन लोगों को सब सिखाएगी, जिन्होंने सनातन धर्म और नई दिल्ली विधानसभा की जनता में से किसी का भी ख्याल नहीं रखा. आदेश गुप्ता ने यह भी बताया कि टीएमसी सांसद ने इस मामले पर कोई बातचीत नहीं की और अपना दरवाजा तक नहीं खोला. इनपुट आईएएनएस