Corona Vaccination: 5 करोड़ लोगों को टीका लगवाने की तैयारी, Facebook करेगी मदद
फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, `हम पहले ही दो अरब से ज्यादा लोगों को कोविड-19 से जुड़ी जानकारी से आधिकारिक तौर पर जोड़ चुके हैं. अब कंपनी वैक्सीनेशन लगवाने के अभियान में मदद करेगी.
नई दिल्ली: देशभर में दूसरे दौर के कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) की प्रक्रिया तेजी से जारी है. इस बीच सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण करने के मामले में भारत दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड टीका लगाने के मामले में भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे हैं. ऐसे में दुनियाभर के वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए फेसबुक (Facebook) सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) आगे आए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने में मदद करेगी.
इस सिलसिले में फेसबुक फाउंडर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'हम पहले ही दो अरब से ज्यादा लोगों को कोविड-19 से जुड़ी जानकारी से आधिकारिक तौर पर जोड़ चुके हैं. ऐसे में अब इस वक्त जब कई देश वैक्सीनेशन की तरफ आगे बढ़ चुके हैं, तो हम इस काम को आसान बनाने के लिए एक टूल पर काम कर रहे हैं.'