Tripura Election Results 2023: त्रिपुरा में बहुमत पर फंसा पेंच! विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी TIPRA Motha पार्टी बनेगी `किंगमेकर`
TIPRA Motha Party: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दोबारा बहुमत मिलेगा या नहीं, इस पर पेंच फंसा हुआ है. ऐसे में पहली बार चुनाव में उतरी प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की पार्टी TIPRA सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है.
Tripura Voter Result 2023: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election) के वोटों की गिनती जारी है. त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटें हैं और बहुमत के लिए 31 का आंकड़ा चाहिए. रुझानों में बीजेपी (BJP) कभी बहुमत का आंकड़ा पार कर जाती है तो कभी 28 सीटों तक पहुंच जाती है. ऐसे में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी टिपरा (TIPRA) पार्टी को फायदा हो सकता है. TIPRA रुझानों में 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन 16 सीटों पर आगे है. माना जा रहा है कि अगर बीजेपी बहुमत का आंकड़ा नहीं हासिल कर पाती है तो TIPRA किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है. बहुमत ना मिलने के स्थिति में त्रिपुरा में सरकार किसकी बनेगी यह काफी हद तक TIPRA पर निर्भर करेगा.
TIPRA का शानदार प्रदर्शन!
बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर रही पार्टी TIPRA की स्थापना पूर्व शाही वंशज प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा ने की है. टिपरा पार्टी रुझानों में 10-12 सीटों पर आगे चल रही है. अगर बीजेपी की सीटें बहुमत से कम होती हैं तो TIPRA लेफ्ट या बीजेपी किसी एक के साथ मिलकर सरकार बना सकती है.
त्रिपुरा की VIP सीटों पर कौन आगे?
जान लें कि मुख्यमंत्री माणिक साहा और बीजेपी कैंडिडेट टाउन बोरडोवाली सीट पर अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आशीष कुमार साहा से 832 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, अगरतला सीट पर कांग्रेस उम्मीदर सुदीप रॉय बर्मन बीजेपी के पापिया दत्ता से 5286 वोटों से आगे हैं. इसके अलावा बनमालीपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य 705 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल रॉय ने बढ़त बना ली है.
त्रिपुरा में काउंटिंग जारी
गौरतलब है कि त्रिपुरा की सभी 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को मतदान हुआ था. चुनाव में 89.90 वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज (2 मार्च को) त्रिपुरा में वोटों की गिनती जारी है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं