Greater Tipraland: त्रिपुरा (Tripura) में बीजेपी (BJP) पूर्व शाही वंशज प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की पार्टी टिपरा मोथा (TIPRA MOTHA) के साथ गठबंधन के मूड में नजर आ रही है. बीजेपी (BJP) की त्रिपुरा यूनिट के चीफ सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि अगर टिपरा मोथा पार्टी अपना सपोर्ट उनके दल को देती है तो वह ग्रेटर टिपरालैंड (Greater Tipraland) के अलावा उनकी सभी मांगें मानने के लिए तैयार हैं. बीजेपी त्रिपुरा में अगली सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जैसा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि हम राज्य में अगली सरकार बनाने जा रहे हैं. दो केंद्रीय नेता संबित पात्रा और फणींद्रनाथ सरमा यहां हालात पर नजर रखने के लिए हैं. उम्मीद है कि और केंद्रीय नेता आज यहां पहुंचेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेटर टिपरालैंड की मांग मानने को तैयार BJP


देबबर्मा के नेतृत्व वाली पार्टी टिपरा मोथा के समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्रेटर टिपरालैंड के अलावा बीजेपी उनकी सभी मांगें मांगने को तैयार है. बता दें कि टिपरा मोथा एक अलग राज्य ग्रेटर टिपरालैंड की मांग कर रही है. इसी मांग को मानने के लिए बीजेपी अब तैयार हो गई है.


टिपरा मोथा का शानदार प्रदर्शन


बता दें कि अगर बीजेपी को बहुमत नहीं मिलता है तो त्रिपुरा में शाही वंशज प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की पार्टी टिपरा मोथा त्रिपुरा में अगली सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. टिपरा मोथा पार्टी के 3 उम्मीदवार जीत चुके हैं. इसके अलावा 9 सीटों पर उनके उम्मीदवार आगे हैं.


बहुमत पर फंस सकता है पेंच


रुझानों के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी कभी बहुमत के आंकड़े को छू लेती है तो कभी उसकी 1-2 सीटें कम हो जाती हैं. ऐसे में अगर बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर पाती है तो उसके सामने सरकार बनाने के लिए टिपरा मोथा से गठबंधन करने की मजबूरी होगी. त्रिपुरा में लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन 14 सीटों पर सिमटता दिख रहा है.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं