मुंबई: TRP घोटाले में मुंबई पुलिस ने Republic TV के डिस्ट्रीब्यूशन हेड को गिरफ्तार कर लिया है. ये इस केस में कुल 12 वीं गिरफ्तारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह 07:40 बजे पुलिस ने थाने वेस्ट इलाके में बनी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में छापा मारा. इसके साथ ही वहां रहने वाले घनश्याम दिलीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. घनश्याम कुमार सिंह Republic TV में डिस्ट्रीब्यूश हेड के पद पर तैनात थे. 


पुलिस अब घनश्याम सिंह को ACMM कोर्ट में पेश करेगी. जिसमें उनकी जमानत पर सुनवाई होगी. बता दें कि इस केस में अब तक तीन चैनल मालिकों समेत कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोप है कि चैनल मालिकों ने टीआरपी मापने वाली एजेंसी के कर्मियों को घूस देकर TRP मीटर वाले घरों का पता कर लिया और फिर लोगों को प्रलोभन देकर कुछ खास चैनलों को देखने के लिए प्रेरित किया. 


LIVE TV