Sheezan Khan Secret Girlfriend: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunish Sharma) सुसाइड केस में गिरफ्तार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) की पुलिस रिमांड आज (28 दिसंबर) खत्म हो रही है. पुलिस आज शीजान को वसई कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी. इस बीच शीजान की एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड का खुलासा हुआ है और शीजान ने उसके साथ हुई वॉट्सएप चैट (Sheezan Khan WhatsApp Chat) को शीजान ने डिलीट किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सएप चैट पर टिकी पुलिस की तफ्तीश


तुनिषा शर्मा (Tunish Sharma) सुसाइड केस में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की पूरी तफ्तीश वॉट्सएप चैट पर टिकी है. पुलिस तुनिषा और शीजान के बीच हुई चैट की जांच कर रही है. ये चैट 250 से 300 पन्नों की है और पुलिस इन्हीं चैट में दोनों के बीच ब्रेकअप की वजह तलाश रही है. जानकारी के अनुसार, ये चैट जून से अभी तक का है, जिनको पुलिस खंगाल रही है.


शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का हुआ खुलासा


पुलिस जांच में शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) की एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड का खुलासा हुआ है. पता चला है कि शीजन ने एक लड़की (सीक्रेट गर्लफ्रेंड) के साथ हुई वॉट्सएप चैट को डिलीट था, जिसे पुलिस रिट्रीव करने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए पुलिस वॉट्सएप को चिट्ठी लिखेगी और चैट को रिट्रीव करने के लिए मदद मांगेगी.


डिलीट चैट के आधार पर रिमांड की मांग


शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को आज कोर्ट में पेश करना है और पुलिस डिलीट चैट को आधार बनाकर कोर्ट से दोबारा शीजान की रिमांड की मांग कर सकती है. पुलिस कोर्ट से शीजान की रिमांड बढ़ाने की अपील करेगी, ताकि इस बात की जांच की जा सके कि शीजान ने एक ही लड़की के साथ हुई चैट क्यों डिलीट की. इसके साथ ही अभी तक यह भी सवाल है कि शीजान ने ये चैट तुनिषा की खुदकुशी से पहले डिलीट किया या खुदकुशी के बाद किया?


1 महीने पहले हो चुका था तुनिषा-शीजान का ब्रेकअप


इसके साथ ही यह बातभी सामने आ रही है कि तुनिषा शर्मा (Tunish Sharma) और शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) के बीच करीब एक महीने पहले ब्रेकअप हो चुका था. हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी सेट पर दोनों के बीच सबकुछ नॉर्मल रहता था. बता दें कि तुनिषा ने 24 दिसंबर को अपने टीवी शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार किया था.
(इनपुट- अश्विनी कुमार पांडेय)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.